Vayam Bharat

UP: खुद को कमरे में बंद कर खोला गैस सिलिंडर, फिर ऐसे बची युवक की जान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जनकपुरी में सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या के इरादे से एलपीजी सिलिंडर का वॉल्व खोल दिया. थोड़ी ही देर में गैस पूरे कमरे में फैल गई. कोई अनहोनी होती, इससे पहले किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकाला.

Advertisement

घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक आत्महत्या के इरादे से खुद को घर में कैद कर लिया है. साथ ही एलपीजी सिलिंडर का वॉल्व खोल लिया है. तत्काल जनकपुरी प्रभारी इंस्पेक्टर और टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी बाहर से युवक को समझाते रहे. इस बीच, दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.

कर्मचारियों ने घर का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला

इधर अधिकारी युवक को समझा रहे थे, तभी दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. तत्काल एक टीम कमरे के अंदर गई. पहले सिलिंडर को बाहर निकाला. इसके बाद युवक को बाहर निकाला. स्थानीय लोग कहते दिखाई दिए कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. घर में आग भी लग सकती थी या युवक का गैस से दम भी घुट सकता था. घरवाले भी पुलिस का शुक्रिया अदा करते दिखाई दिए.

युवक को लशे की लत है

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशे का आदी है. उसका अपने घरवालों से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद युवक ने खुदकुशी करने के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और गैस सिलिंडर खोल दिया था. गैस की बदबू पूरे मोहल्ले में फैल गई थी. पुलिस अधिकारियों ने युवक को नशामुक्ति केंद्र भेजा है.

Advertisements