अमेठी : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) फैक्ट्री में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक चालक की लोहे की चादर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. मामले में लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी प्रहलाद यादव BHEL परिसर में ट्रक से लोहे की चादर लोड कर रहे थे. इसी दौरान हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही भारी चादर अचानक उनके ऊपर गिर गई. गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें तत्काल जगदीशपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना पर कमरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि BHEL में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ.जगदीशपुर कोतवाल धीरेन्द्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं फैक्ट्री के कर्मचारी प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताते नजर आए.