UP: शादीशुदा प्रेमिका को कोल्डड्रिंक में जहर देकर मारा, फिर नीले बोरे में बांधकर लाश को बांध में फेंका 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत सामने आया है. बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव के पास स्थित शहजाद बांध में दो दिन पहले नीले बोरे में मिली महिला की लाश की पहचान 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई है. हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी जगदीश रेकयवार को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि रानी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी जगदीश के साथ रहने लगी थी. लेकिन कुछ समय बाद जगदीश की शादी तय हो गई. इस बात को लेकर रानी और जगदीश के बीच विवाद होने लगा. इसी दौरान रानीसे छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रहने चली गई.

शादीशुदा प्रेमिका को इस वजह से मारा

इसके बाद आरोपी ने उसे फिर से अपने पास बुलाया और बाजार से कीटनाशक खरीदकर कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दिया. रानी की मौके पर ही मौत हो गई. जगदीश ने शव को नीले बोरे में भरकर बाइक से शहजाद बांध तक ले जाकर फेंक दिया. महिला की टैटू और अन्य पहचान के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की. फिर जगदीश को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है.

आरोपी को पकड़े के लिए पूरी जनपत की पुलिस टीम जुटी

आरोपी जगदीश रेकवार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रानी को जहर देकर मारा क्योंकि वह अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी. उसने किसी और को चुन लिया था. इस घटना पर ललितपुर के एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि पुलिस टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisements