Vayam Bharat

UP: शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका ने की आत्महत्या… 4 साल से था दोनों में प्रेम-प्रसंग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय शादीशुदा एक युवक और उसकी 22 वर्षीय कथित प्रेमिका ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

चार साल से था प्रेम-प्रसंग

थाने के एसएचओ जीपी सिंह के मुताबिक, मृतक युवक मनीष और 22 वर्षीय युवती निधि एक ही गांव के रहने वाले थे और पिछले चार साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. उनके रिश्ते के बारे में दोनों के परिवारों को जानकारी थी. हालांकि, मनीष पहले से शादीशुदा था और उसकी शादी को पांच साल हो चुके थे.

ग्रामीणों के अनुसार, मनीष डीजे का काम करता था, जबकि निधि सिलाई-कढ़ाई का कार्य करती थी. दोनों अलग-अलग जाति से थे, जिसके कारण उनके रिश्ते को समाज ने स्वीकार नहीं किया. निधि मनीष से शादी करना चाहती थी, लेकिन उनकी शादी पहले से ही हो चुकी थी. रविवार सुबह मनीष का शव निधि के घर के पास एक नीम के पेड़ से लटका मिला. गांव के कुछ लोग सुबह टहलने निकले थे, जिन्होंने शव को देखकर उसके परिवार को सूचना दी.

युवक और युवती की मौत से गांव में तनाव

वहीं, निधि सुबह अपने घर से बाहर नहीं आई. जब उसकी मां उसे जगाने गई, तो उन्होंने देखा कि निधि अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई थी. एसएचओ ने बताया कि युवक और युवती की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements