UP: सहारनपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

सहारनपुर: थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के खाता खेड़ी इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया. मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतका की पहचान परमिना के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 15 साल पहले खाता खेड़ी निवासी युवक से हुई थी. परमिना के पांच बच्चे हैं। उसके भाई रिजवान का आरोप है कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि परमिना ने कुछ दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया था और कार्रवाई की मांग की थी. मगर, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

परिजन बताते हैं कि परमिना को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं और ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती थी. मौत की सूचना भी परिवार को ससुराल पक्ष ने नहीं दी, बल्कि पड़ोसियों से खबर मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां परमिना मृत अवस्था में मिली. परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है.थाना मंडी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका के परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है.

Advertisements