गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फ्लीट दुर्घटना की चपेट में आ गई. यह दुर्घटना संत कबीरनगर में हुई जिसमें फ्लीट में शामिल बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप
जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे, एक ट्रैक्टर से टकरा गई. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो चालक नीरज को भी चोट आई.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के फ्लीट की गाड़ी का हाल देखिए.. चीथड़े चीथड़े हो गई.. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. अभी कुछ देर पहले गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. यह हादसा संत कबीर नगर की कांटी पुलिस चौकी के पास हुआ. फ्लीट की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी. गाड़ी में… pic.twitter.com/vzh8FGFNCL
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 30, 2024
मंत्री नंदी तत्काल घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे. यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर और एक जवान के हाथ में चोट आई है.
घायल जवानों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए मंत्री
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे. बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नंदी घायल जवानों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
हादसे के वक्त चलती हुई फ्लीट में जब अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तब मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकेंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई.