UP: थाने में पिटाई से नाबालिग की मौत, बवाल के बाद SP ने की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह लाइन हाजिर, सिपाही और दारोगा सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस की बर्बरता ने एक और मासूम की जान ले ली. मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का है, जहां आदर्श उपाध्याय नाम के नाबालिग को पुलिस ने मारपीट के आरोप में उठाया. रातभर थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस उसे घर छोड़कर भाग गई. बाद में खून की उल्टियां होने के बाद किशोर की मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद बीजेपी और सपा के नेता एकजुट होकर न्याय की मांग करने लगे. मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे. बीजेपी विधायक अजय सिंह, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, राज्य मंत्री महेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा और सपा के दो विधायक महेंद्र नाथ यादव और कविंद्र चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस और डीएम आवास का घेराव किया.

रातभर हंगामे के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

बीजेपी कार्यकर्ताओं और सपा नेताओं के जुलूस और धरने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आया. जिसके बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया. एक दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए.

दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया

घटना के बाद एसपी की चुप्पी पर सवाल उठे, क्योंकि उन्होंने घटनास्थल पर जाने की जरूरत तक नहीं समझी. नेताओं के दबाव के चलते 10 घंटे बाद कार्रवाई की गई. प्रशासन के इस ढीले रवैये से लोगों में आक्रोश है और मजिस्ट्रेट जांच के बाद और बड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

Advertisements