UP: प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग को एक लाख में बेचा, फिर ढाई लाख में सौदेबाजी, होश उड़ा देगी घटना

कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के प्यार में घर से भाग गई. लेकिन प्रेमी ही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी मुसीबत बन गया. प्रेमी ने लड़की को राजस्थान में जाकर एक लाख रुपये में बेच दिया.

Advertisement

यह घटना कानपुर के नौबस्ता इलाके की है, यहां रहने वाली 16 साल की छात्रा 30 मार्च को घर का सामान लेने के बहाने निकली थी और फिर लापता हो गई. जांच में पता चला कि मोहल्ले का ही सौरभ मिश्रा नाम का युवक उसे भगा ले गया है.

प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को बेचा

3 अप्रैल को परिजनों ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. 5 अप्रैल को लड़की ने किसी तरह लखनऊ में अपने जीजा को फोन कर आपबीती बताई. उसने बताया कि जयपुर के अखोरिया इलाके में गायत्री देवी नाम की महिला, जो एक एनजीओ चलाती है. उसने उसे एक लाख में खरीद लिया है और फिर अपने साथी हनुमान सिंह के साथ मिलकर ढाई लाख में दूसरे आदमी को बेच दिया. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है और वो आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रही है.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही एडीसीपी महेश कुमार ने एक टीम बनाई. पुलिस ने जयपुर जाकर लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही गायत्री देवी और हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी प्रेमी सौरभ मिश्रा की तलाश जारी है. लड़की ने कहा कि वह सभी लड़कियों से गुजारिश करती है कि किसी अजनबी या प्रेमी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, वरना जिंदगी बर्बाद हो सकती है.

Advertisements