उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तीन युवकों को महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना मंगलवार को बलदेव कस्बे के मोती बाजार में हुई. स्थानीय थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि जब दो महिला पुलिसकर्मी बाजार से गुजर रही थीं, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी.
आरोपियों ने लगातार हॉर्न बजाकर और अश्लील टिप्पणी कर महिलाओं को परेशान किया. जब महिला पुलिसकर्मियों ने विरोध किया, तो तीनों ने उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हाथरस जिले के मिधावली गांव के रहने वाले राजेश, ब्रजवीर और आकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह घटना महिला सुरक्षा और समाज में महिलाओं के सम्मान पर सवाल खड़े करती है. पुलिस और प्रशासकीय तंत्र भी मनचलों से सुरक्षित नहीं है. इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है ताकि भविष्य में महिलाएं सुरक्षित रूप से कहीं भी आ-जा सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की अभद्रता का सामना ना करना पड़े.