बलिया : यूपी का न केवल अवैध शराब तस्करी के लिए जाना जाता है बल्कि कच्ची देशी शराब के कारोबार के लिए भी जाना जाता है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी न तो शराब तस्करी रुक रहा है न ही कच्ची देशी शराब का कारोबार रुकने का नाम ले रहा है. ताजा मामला बलिया के मनियर थाना से है जहां पुलिस ने दो सगी बनहो को देशी अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
मनियर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर कच्ची देशी कच्ची शराब बेचने वाली दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर कब्जे से 30 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद किया है. पकड़ी गयी लड़कियों के कब्जे से 15-15 ली0 की अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद हुई तथा एक बोरी मे अवैध कच्ची शराब में तीव्रता व नशीली बनाने वाली सामाग्री यूरिया, नौसादर, फिटकरी, नमक बरामद हुआ. बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
पूछताछ में बहनों नें बताया कि मेरी मम्मी नहीं हैं.पापा भी कोई काम नही करते हैं, हम दोनो बहने हैं . हमको शादी करने के लिये पैसे चाहिये, इसीलिये पैसे कमाने के लालच में हम लोग शराब बेचते हैँ. शराब बेचकर अपने घर वालों का जीविकोपार्जन करते हैँ. आज भी बेचने के लिये रात्रि का सहारा लेकर हम दोनो बहनें जा रही थी. “पकड़ी गई महिलाओं ने भागे हुए व्यक्ति के बारे में बताया कि उसका नाम कुलदीप चौहान है. उन्होंने कहा कि हम दोनों जितनी भी शराब बेचने के लिए खरीदते हैं, वह सारी शराब हमें कुलदीप ही लाकर देता है. पुलिस अब कुलदीप की तलाश में जुट गई है.
मां नहीं, पिता बेरोजगार: मजबूरी में कच्ची देशी शराब बेच रहीं दो सगी बहनें गिरफ्तार

Advertisement
Advertisements