UP: 10 रुपये के लिए मर्डर… शराब की ओवररेटिंग पर विवाद, विरोध पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शराब की बोतल पर 10 रुपये ज्यादा लेने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई है. दरअसल, मृतक युवक वाइन शॉप पर शराब लेने गया थे. इस दौरान दुकानदार से उसका 10 रुपये ज्यादा लेने को लेकर विवाद हो गया था. 10 रुपये को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे, जिसमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवत की मौत हो गई.

Advertisement

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के वारसाबाद गांव में शराब की दुकान पर योगेश चौहान नाम के युवक और शराब विक्रेता के बीच 10 रुपये अधिक लेने पर आपसी कहासुनी हो गई थी. इस दौरान वह एक-दूसरे को धमकी दे रहे थे. इसी बीच शराब की दुकान का मालिक राजवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद योगेश चौहान और राजवीर सिंह के बीच भी विवाद होने लगा. कुछ देर के बाद ही मारपीट शुरू हो गई.

इलाज के दौरान मौत

इसी बीच मोके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव भी करा दिया था, लेकिन जब घटना की जानकारी दुकान के मालिक राजवीर सिंह के छोटे भाई को मिली तो छोटा भाई योगेश चौहान से मिलने का पहुंचा और अपने भाई के साथ हुई मारपीट को लेकर बात करने लगा. थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के मारपीट होने लगी. इस दौरान योगेश को गंभीर चोटें आई थी. परिजन घायल योगेश को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दोनों आरोपी अरेस्ट

घटना के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने आरोपी पक्ष के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. इसी बीच घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शराब की दुकान के मालिक राजवीर और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वेताव भास्कर ने बताया की घटना दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements