उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सगे भाई की हरकतों से नाराज बहन ने जहर खा लिया. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि भाई अपनी ही बहन के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज रहा था. बदनामी के डर से महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में एक महिला ने भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर कीटनाशक खा लिया. इसके कुछ देर बाद महिला बेहोश होकर गिर गई. परिजन तुरंत महिला को लेकर प्राइवेट अस्पताल लेकर दौड़े, जहां से डॉक्टर ने महिला की हालात नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी. डॉक्टर की बात को गंभीरता से लेते हुए परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
बहन ने की आत्महत्या की कोशिश
होश में आने पर महिला ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि मैंने अपने छोटे भाई की वजह से जहर खाया था. मेरा छोटा भाई नशे का आदी है. वह आए दिन मुझसे पैसे की डिमांड करता है. उसने मेरे और मेरे परिजनों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और ऑडियो मैसेज हैं. घटना वाले दिन भी दिन उसने अपनी बहन से तीन लाख रुपए की मांग की थी. अश्लील वीडियो और लाखों रुपए की मांग से परेशान बहन ने घर में रखी कॉकरोच मारने वाले दवा पी ली थी.
आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
महिला के पति ने बताया कि भाई-बहन के बीच पैसे और जमीन विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता है. उसने कई बार हमारी दुकान को तोड़ने की भी कोशिश की है. पुलिस ने महिला के बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी फरार चल रहा है.