इटावा, उत्तरप्रदेश : जिले में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे फल विक्रेता को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले के बाद फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पैसों के विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा :
इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड तिराहे के पास बुधवार रात 11 बजे फलविक्रेता के साथ एक घटना घटी। जहां फल विक्रेता सलमान, जो लंबे समय से अपना ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था, उस रात भी अपने ठेले पर बैठा था। कुछ लोग फल खरीदने आए, लेकिन बाद में पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद एक ग्राहक ने सलमान पर ईंट से हमला कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया, और घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
पूर्व विधायक के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप
घायल सलमान के परिवार के सदस्य मुसिब अहमद ने आरोप लगाया कि इस हमले में पूर्व विधायक के ड्राइवर का हाथ था। मुसिब के अनुसार, ड्राइवर अक्सर सलमान के ठेले से फल उधारी पर ले जाता था। बुधवार रात भी यही हुआ, जब ड्राइवर ने फल खरीदे और बाद में पैसे नहीं दिए। जब सलमान ने इसका विरोध किया, तो ड्राइवर और उसके दो साथियों ने मिलकर सलमान के साथ मारपीट की। मुसिब ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं था जब यह लोग उधारी पर फल लेते थे और बाद में विवाद करते थे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवार के तरफ से मुसिब ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह पहली बार नहीं है कि ड्राइवर और उसके साथियों ने सलमान के साथ ऐसा किया हो। हम चाहते हैं कि पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे ताकि हमारे जैसे छोटे व्यापारियों को सुरक्षा मिल सके।