बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही थी दो बच्चों की मां… तभी आ धमका पति, दोनों को बिस्तर में देख…

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अवैध प्रेम संबंधों से नाराज़ एक पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट डाली. महिला के प्रेमी ने कटी हुई नाक एक डिब्बे में रखकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. यह सनसनीखेज मामला हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का पिछले करीब 10 महीनों से गांव के ही युवक सुशील कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार को पूजा, पति से नाराज़ होकर सुशील के घर चली गई. इसकी जानकारी मिलते ही रामखेलावन भी सुशील के घर पहुंच गया.

Ads

वहां पहुंचकर पति ने पहले पत्नी को मनाने और घर वापस चलने के लिए कहा, लेकिन पूजा ने लौटने से साफ इनकार कर दिया. इस पर गुस्से में बेकाबू हुए रामखेलावन ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट दी. घटना से घबराए सुशील ने पूजा की कटी हुई नाक एक डिब्बे में रखी और सीधे थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई.

घायल पूजा को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी पति रामखेलावन को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं.

Advertisements