Left Banner
Right Banner

UP NEWS: दो बाईकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर….

लखीमपुरखीरी, उत्तरप्रदेश : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार थाना मैगलगंज के ग्राम रहजनिया के हैमरखेड़ा गांव के पास दो बाईकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। फर्रुखाबाद जनपद निवासी नीतेश कुमार (24) बाइक से अपने रिश्तेदारों के घर शादी में शामिल होने मैगलगंज के पाल्हापुर गांव का रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया ।

 

हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए पसगवां सीएचसी भेजा था। इलाज के दौरान नितेश की मौत हो गई। वहीं रवि सिंह और दिनेश का उपचार लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement