UP News : पाइप लाइन टूटी, श्रवस्ती-बलरामपुर मार्ग पर हुआ जलभराव

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गौतम नगर वार्ड में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन टूट गई. इससे बलरामपुर मार्ग पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसकी जानकारी के बाद भी पाइप लाइन दुरुस्त नहीं कराई गई.

Advertisement

इकौना नगर के गौतम नगर मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे पानी सड़क पर फैल रहा है. ऐसे में घरों में पानी का प्रेशर न होने से लोगों को परेशानी हो रही है. बलरामपुर मार्ग पूरी तरह नाला बन चुका है. लोगों को कीचड़ व जलभराव से होकर आना-जाना पड़ रहा है.

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर पंचायत इकौना को नहीं है. इसके बावजूद समस्या पर ध्यान न दिए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने डीएम अजय कुमार द्विवेदी व ईओ सतीश कुमार का ध्यान आकर्षित कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक संबंधित अधिकारियों से कई बार समस्या को लेकर अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है.

Advertisements