Left Banner
Right Banner

UP NEWS : पूर्व सांसद की फैक्ट्री पर छापा मारने गई जीएसटी टीम पर पथराव, गाड़ियों के शीशे भी तोड़े 

 

मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मुजफ्फरनगर की चार स्टील कंपनियों में छापा मारा। इससे स्टील कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी की टीम पर हमला किया गया। टीम से हाथापाई की गई और पथराव भी किया गया। जिसमें जीएसटी टीम की गाड़ी के शीशे भी टूट गए।

 

इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा एवं सारिया राणा, भतीजे सद्दामा और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को हिरासत में लिया गया है। डीडी डीजीसीआई की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता जीएसटी टीम का नेतृत्व कर रही थीं। टीम जब राणा वहलना चौक पर स्थित स्टील फैक्ट्री पर पहुंची तो गेट नहीं खोला गया। काफी प्रयास के बाद गेट खोला गया, तभी टीम ने देखा कि कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था।

 

टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह दीवार फांदकर भागने लगा। इसी बीच सर्वाेत्तम स्टील में कार्रवाई कर रही जीएसटी टीम ने उसे घेरकर दबोच लिया। जीएसटी टीम के छापेमारी के दौरान हंगामा हुआ। टीम से नोकझोंक हुई। फैक्ट्री स्टाफ ने जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और शाह मोहम्मद को छुड़ाने के लिए घेरकर हमला कर दिया। टीम पर पथराव कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पूर्व सांसद और फैक्ट्री मालिक कादिर राणा भी वहां पहुंचे।

इसी दौरान अंगुली दिखाने को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति और कादिर राणा के बीच हॉट टॉक भी हुई। जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने इस मामले पर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और दो महिलाओं समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कादिर राणा का बेटा जीएसटी टीम की हिरासत में है।

Advertisements
Advertisement