Vayam Bharat

UP: वाहन पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने काटा हाईएस्ट चालान

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस के द्वारा वाहनों पर स्टंट दिखाने के मामले में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पुलिस ने स्टंटवाजों को सबक सिखाने के लिए उनका लंबा चौड़ा चालान काट दिया। जिसके बाद उनके होश उड़ गए।
बाइक और कार पर युवक दिखा रहा था स्टंट
वाहनों पर स्टंट दिखाना लोगों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसके परिणाम आए दिन रोजाना लोग देखते रहते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी स्टंटवाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं ऐसे में फिर उन्हें पुलिस ऐसा सबक सिखाती है जिसके बाद वह आगे स्टंट दिखाने लायक नहीं रहते हैं। ऐसा ही एक मामला है इटावा जिले से सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ जिसमें एक युवक बाइक पर स्टंट दिखाता हुआ दिखाई दिया यहां पर युवक बाइक पर हाथ छोड़कर स्टंट दिखा रहा था तो वही युवक कार पर भी स्टंट दिखाने से बाज नहीं आया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लिया और स्टंटवाज युवक को सबक सिखाने के लिए उसका 54000 का चालान काट दिया।
1 साल में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
जिले में स्टंटवाजो को सबक सिखाने के लिए अब तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस 5 लाख रूपये से ज्यादा का वाहनो का चालान कर चुकी है। वही एसएसपी ने जनपद वासियों से अपील की है कि अगर उनके बच्चे बाइक चलाते हैं तो उनके मां-बाप इस बात पर ध्यान दें कि वह वाहन पर किसी भी तरीके का स्टंट तो नहीं दिखा रहे हैं। क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही उनके लिए भारी पड़ सकती है। हमेशा वाहन चलाने वाले लोगों को यह बात याद रखनी चाहिए कि आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है। ऐसे में आप सावधानियां के साथ वाहन को चलाएं और नियमों का पालन करें जिससे आप सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके।
Advertisements