UP: इटावा वालों को मिली बड़ी सौगात, अब से रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

U.P इटावा में रोजाना ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब से वह वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए उनको बस 16 सितंबर तक का इंतजार करना होगा।
आगरा से वाराणसी के लिए दौड़ेगी वंदे भारत
वंदे भारत ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है जो कि कम समय में लंबी दूरी को तय करती है। ट्रेन में सफर करना हर कोई चाहता है लेकिन ट्रेन का ठहराव उनके स्टेशन पर नहीं होता है इस वजह से वह ट्रेन में सफर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन इलाकों में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया जा रहा है जहां लोग इसके लिए मांग कर रहे थे। इटावा जिला यहां राजनीति का हब माना जाता है। क्योंकि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपनी राजनीति की शुरुआत सैफई से की थी। अब इटावा जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा। बता दे की 15 सितंबर को देश की प्रधानमंत्री आगरा से वाराणसी के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन पर 16 सितंबर से इटावा में रहने वाले यात्री सफर कर सकेंगे। क्योंकि आप सफर की घड़ियां बस कुछ ही घंटे की रह गई हैं।
इस समय पर इटावा पहुंचेगी वंदे भारत
वंदे भारत को लेकर बताया गया है कि यह ट्रेन आगरा से वाराणसी की दूरी महज 7 घंटे में पूरी कर लेगी। यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे आगरा से रवाना होगी जो की दोपहर 1:00 बजे वाराणसी में पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने से पहले वंदे भारत ट्रेन को आगरा के बाद टूंडला में रुकना होगा फिर उसके बाद इटावा में रुकना होगा। यह ट्रेन सुबह 7:40 पर इटावा जंक्शन पर पहुंच जाएगी। यहां ट्रेन 2 मिनट के लिए ठहरी रहेगी। अगर वापसी की बात की जाए तो यह ट्रेन 3:20 पर वाराणसी से रवाना होगी जो की इटावा 8:17 पर पहुंचेगी। ट्रेन से कम समय में लंबी दूरी की यात्रा तय की जा सकती है और इसीलिए वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन मानी जाती है।
Advertisements
Advertisement