UP: जमीन का झगड़ा सुलझाने पहुंची थी पुलिस, लोगों ने दरोगा-सिपाही को बनाया बंधक; मचा बवाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंगों ने पुलिस टीम को ही बंधन बना लिया. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जमीनी विवाद सुलझाने के लिए पहुंची थी, जहां दबंगों ने पुलिस कर्मियों को ही बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को छुड़ाया. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

Advertisement

मामला बंथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुचीं डॉयल 112 की पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. पिंटू व उसके भाई लोग अपनी छत से भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे, जिसके के लिए पुलिस ने उन्हें मना किया और छत से नीचे आने को कहा.

पत्थर मारने की दे रहे थे धमकी

पिंटू व उसके परिवार वालों ने छत से पत्थर मारने की धमकी देते रहे और नीचे आने से मना करते रहे. मौके पर थाना बंथरा के दरोगा व एक सिपाही पहुंचे और गाली-गलौज कर रहे लोगों को नीचे उतारने के लिए घर में घुसे और नीचे लाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस से साथ हाथापाई की इस दौरान वर्दी भी फाड़ दी.

आरोपियों ने दरोगा और सिपाही को अपने परिवार के साथ मिलकर घर में बंधक बना लिया. बाद में पुलिस फोर्स द्वारा दरोगा और सिपाही को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया. पुलिस को बंधक बनाने वाले आरोपियों को पुलिस थाने ले गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के जवानों को बनाया बंधक

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था जिसे सुलझाने के लिए पुलिस के दो जवान पहुंचे थे. वहीं आरोपी पुलिस के जवानों को अपशब्द कह रहे थे. आरोपियों को घर के बाहर बुलाने पर वो नहीं आए और ना ही अपशब्द कहने बंद किए. जिसके बाद पुलिस के दो जवान घर के अंदर जाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने अपने परिवार के साथ ही पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया था. हालांकि आरोपियों को गिरफ्कार कर जेल भेज दिया गया है और बंधक बनाए गए जवानों को छुड़ाया गया है.

Advertisements