सहारनपुर : जिले के देवबंद कोतवाली पुलिस ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर धोखाधड़ी करने वाले पीआरडी से निलंबित जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के बहेड़ी गांव निवासी सुखपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विकास भवन क्षेत्र में यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा.
तलाशी के दौरान उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी का बैज लगी शर्ट, पीआरडी की वर्दी, ओथ कमिश्नर और सचिव की नकली मुहर बरामद हुईं.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले पीआरडी में तैनात था लेकिन विभागीय कारणों से निलंबित हो चुका है। इसके बावजूद वह यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर विकास भवन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुद को पुलिसकर्मी बताता था.
आरोपी ने स्वीकार किया कि वर्दी के रुआब में वह लोगों पर दबाव बनाकर निजी काम कराता था.साथ ही, फर्जी मुहरों का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों की अवैध तरीके से पुष्टि करता था.पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.बरामद वर्दी और मुहर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा और कितने दस्तावेजों की फर्जी प्रमाणिकता की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.