Left Banner
Right Banner

इटावा में यूपी रोडवेज की बस हुई भगवामय, कुंभ के मेले में जाएंगी बसे

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर सरकार के आदेश के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों का इटावा में भी असर होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां बने रोडवेज वर्कशॉप निगम पर बेसन की डेंटिंग पेंटिंग शुरू हो गई है.

यहां उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों को भगवामय कलर में तैयार किया जा रहा। यह सभी बसे प्रयागराज में होने वाले कुंभ के मेले में जाएंगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी

क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर यह तैयारियां चल रही है. बताया गया कि अब तक 181 बसों को भगवा कलर में तब्दील किया गया है। वही 229 बसों में भगवा कलर को तब्दील करने का काम किया जा रहा है.

वहीं जिले के लिए 50 नई बसों की डिमांड की गई है जिससे यात्रियों को सफल करने में किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो सके. उन्होंने कहा कि जनता को आरामदायक रोडवेज बस में सफर मिल सके यही हमारी कामना हैं.

जल्द ही जिले की जनता को 50 नई बसों की सौगात मिल सकती है।बताते चले कि वर्कशॉप में तेजी के साथ काम चल रहा है. जल्द ही बाकी की बसे बगवामय हों जाएंगी.

Advertisements
Advertisement