UP: मुरादाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने हथौड़े से दादी और बुआ को उतारा मौत के घाट 

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे हरथला कॉलोनी में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात हुई. 30 वर्षीय साहिल शर्मा ने अपनी 90 साल की दादी सरोज शर्मा और 60 साल की बुआ वंदना शर्मा की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साहिल खुद सिविल लाइंस थाने पहुंचा और वारदात की जानकारी पुलिस को दी

Advertisement

एसएसपी सतपाल अंतिल के अनुसार, युवक थाने आकर बोला कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है.  इस पर पुलिस तुरंत उसके घर पहुंची, वहां दोनों महिलाओं के शव खून से लथपथ पड़े मिले. मौके से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद किया गया.

प्रॉपर्टी विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि साहिल का अपनी दादी और बुआ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार में बस तीन ही लोग थे, क्योंकि साहिल के माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे. प्रॉपर्टी विवाद में गुस्साए साहिल ने हथौड़े से दोनों की हत्या कर दी.

हत्या से दहशत, पुलिस कर रही जांच

इस डबल मर्डर की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Advertisements