बलिया : यूपी के बलिया में जमीनी विवाद से जुड़ा मामला थमने का नाम नही ले रहा है. हालांकि बलिया के डीएम मंगला प्रसाद सिंह जमीनी विवाद से जुड़े मामलों पर काफी सख्त है उन्होंने अधिकारियों को समय से ऐसे मामलों में कार्यवाही कर पीड़ित लोगों को राहत देने का निर्देश दिया है. ताजा मामला बाँसडीह रोड थाना अंतर्गत पटखौली का है जहां एक महिला ने डीएम को पत्रक के माध्यम से अपनी जमीनी समस्या बताते हुए न्याय नही मिलने पर पूरे परिवार के साथ विधानसभा के सामने जीवन लीला समाप्त करने की चेतावनी दी है.
पीड़ित महिला शालिनी ओझा ने 29 जुलाई को डीएम को दिए पत्रक में कहा है कि कुछ दबंग लोगों के द्वारा पिछले 16 वर्षों से गोल बना कर हमारे पैतृक संपत्ति पर फर्जी मुकदमा में फंसा कर अवैध तरीके से धन उगाही की जा रही है. अब तक 55 लाख रुपये मुझे डरा, धमका प्रताड़ित कर वसूला जा चुका है अभी और पैसे की मांग किया जा रहा है. जिसकी सूचना जिले के आलाधिकारियों को दे चुकी हूं, और पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.आरोप लगाई कि दिनेश पाठक सत्ता का धौंस जमाकर लूट-पाट कर रहा है खुलेआम कहता है कि मेरी पहुंच बड़े-बड़े नेताओं से है मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है. पीड़ित महिला ने अपने पत्रक में लिखा है कि प्रताड़ना इतनी बढ़ गयी है कि मेरे पास पूरे परिवास के साथ आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नही दिख रहा.
पीड़ित महिला शालिनी ओझा ने लिखा है कि मैं समाज को बताना चाहती हूं कि ‘मेरा पूरा परिवार इन दानवों से कितना परेशान है चुपचाप आत्महत्या करने से अच्छा है पूरे समाज के सामने आत्मदाह कर लूं।’शालिनी ओझा ने प्रशासन को दिए पत्र में लिखा है कि मेरे पास कोई रास्ता नही है इसलिए अपने पूरे परिवार के साथ 20 अगस्त 2025 को लखनऊ विधानसभा के सामने अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही हूं. पीड़िता ने दिनेश पाठक, देवेन्द्र पांडेय और शशिकांत ओझा नाम के तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है. अब देखना होगा कि क्या बलिया के डीएम महिला को अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने से रोक पाएंगे? क्या इस मामले की जांच होगी? क्या महिला को न्याय मिलेगा ? ये आने वाले 20 अगस्त का इन्तेजार करेंगे.
UP: पूरे परिवार के साथ विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगी शालिनी ओझा, डीएम को लिखे पत्र से सनसनी

Advertisements