उत्तर प्रदेश के कानपुर से मनचलों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोपी छात्रा को पिछले तीन साल से परेशान कर रहे थे. छात्रा के मुताबिक, जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने छाड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. छात्रा के साथ मौजूद अन्य छात्राओं ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी के दोस्तों ने उनके साथ भी मारपीट की. वहीं आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट के बाद उसके चेहरे पर थूक दिया.
मामला कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के केशव नगर का है. यहां कोचिंग से लौटते वक्त एक छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ और मारपीट की. इतना ही नहीं, छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके चेहरे पर थूक दिया. इसके बाद छात्रा ने घर जाकर पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया. मां ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश के लिए टीम में बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है. आरोपी छात्रा के मकान में किराए पर रहता था और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं.