बीच सड़क पर छेड़ा, विरोध किया तो मुंह पर थूका… युवक ने छात्रा से की अश्लील हरकत

उत्तर प्रदेश के कानपुर से मनचलों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोपी छात्रा को पिछले तीन साल से परेशान कर रहे थे. छात्रा के मुताबिक, जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने छाड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. छात्रा के साथ मौजूद अन्य छात्राओं ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी के दोस्तों ने उनके साथ भी मारपीट की. वहीं आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट के बाद उसके चेहरे पर थूक दिया.

मामला कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के केशव नगर का है. यहां कोचिंग से लौटते वक्त एक छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ और मारपीट की. इतना ही नहीं, छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके चेहरे पर थूक दिया. इसके बाद छात्रा ने घर जाकर पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया. मां ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश के लिए टीम में बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है. आरोपी छात्रा के मकान में किराए पर रहता था और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं.

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रही है. उनके पति की मौत हो चुकी है. बेटी 8 सितंबर को साकेत नगर में एक कोचिंग सेंटर में अपने दोस्तों के साथ पढ़ने गई थी. बेटी कोचिंग से अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रही थी, तभी साकेत नगर में कमरा लेकर किराए पर रहने वाला युवक यश अपने सात से आठ दोस्तों के साथ बेटी को रास्ते में रोक लिया. उसके साथ छेड़खानी करने लगा. बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की.

पीड़िता की मां ने बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी यश ने उनकी बेटी को चार तमाचे जड़ दिए और धक्का-मुखी करने के साथ उसके मुंह पर थूक दिया. हाथापाई के दौरान उनकी बेटी के साथ मौजूद एक छात्रा का मारपीट में चश्मा भी टूट गया. पीड़िता की मां ने बताया वह बेहद डरी हुई है अगर आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी बेटी को स्कूल कोचिंग भेजना बंद कर देगी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक दबंग किस्म का है और उसके साथ पिछले 3 साल से लगातार कभी रास्ते में रोक कर, कभी स्कूल के बाहर रोककर, कभी कोचिंग के बाद रोककर दुर्व्यवहार,अश्लीलता भद्दे कमेंट, हूटिंग करता है. छात्रा ने आरोपी ने उसे वा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisements
Advertisement