Left Banner
Right Banner

UP STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी ठग, करोड़ों की प्लॉट ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी अब्दुल हक उर्फ फहीम को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी को अयोध्या के रौनाही इलाके में स्थित ड्योढ़ी बाजार मोड़ से गिरफ्तार किया गया.अब्दुल हक पर जमीन और प्लॉट में निवेश कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है.

लखनऊ में प्लॉट घोटाले का मास्टरमाइंड

अब्दुल हक, साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा था.उसने 2014 से 2019 तक इस कंपनी में बतौर ड्राइवर काम किया.कंपनी के एमडी आसिफ नसीम ने उसकी वफादारी को देखते हुए उसे साइन सिटी प्रोक्सिमा डेवेलपर्स में पार्टनर बना दिया.कंपनी के भाग जाने के बाद अब्दुल पर भी ठगी के मामलों में नाम आया.

 

गिरफ्तारी की कहानी

UP STF को काफी समय से अब्दुल हक की तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से अपनी लोकेशन लगातार बदल रहा था.

आरोपी पर लगे आरोप और जांच
साइन सिटी कंपनी ने निवेशकों को जमीन और प्लॉट देने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ठगे.आरोपी के खिलाफ सुल्तानपुर में तीन केस दर्ज हैं.अब्दुल की गिरफ्तारी से STF को उम्मीद है कि ठगी गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी सामने आएगी.

 

 

Advertisements
Advertisement