UP: ‘Good bye in my life’ लिखकर छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास, Meta Alert से 19 मिनट में बची जान 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 18 वर्षीय एक छात्रा की जान समय पर अलर्ट और पुलिस की तत्परता के कारण बचाई जा सकी. बेलघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने 29 जुलाई 2025 की रात इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए एक फोटो पोस्ट की. फोटो में उसने पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकने का प्रयास किया था और उसके साथ कैप्शन लिखा था – ‘good bye in my life’.

Advertisement

सोशल मीडिया कंपनी मेटा (meta) ने छात्रा की पोस्ट को गंभीर मानते हुए 29 जुलाई की रात 12:48 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को एक ईमेल अलर्ट भेजा. सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम ने अलर्ट में दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन ट्रेस की और संबंधित थाने को अलर्ट किया. सूचना मिलते ही बेलघाट थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक और महिला आरक्षी केवल 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों के सहयोग से छात्रा को तत्काल फंदे से उतारा और प्राथमिक उपचार कराया.

‘बॉयफ्रेंड से झगड़े के कारण मानसिक तनाव में थी’

पूछताछ में छात्रा ने बताया कि बॉयफ्रेंड से झगड़े के कारण वह मानसिक तनाव में थी और आत्महत्या का प्रयास कर बैठी. पुलिस ने काउंसलिंग के माध्यम से छात्रा को समझाया, जिस पर उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का वादा किया. परिवार ने पुलिस और मेटा की संयुक्त तत्परता की सराहना की.

बता दें कि 2022 से यूपी पुलिस और मेटा के बीच आत्महत्या रोकथाम को लेकर अलर्ट सिस्टम शुरू हुआ है, जिसके तहत 1 जनवरी 2023 से 25 जुलाई 2025 तक 1 हजार 181 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.

 

Advertisements