UP: हॉस्पिटल की बिल्डिंग से कूदा चोर, चोरी के इरादे से घुसा था; पकड़े जाने पर लगा दी छलांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. निजी अस्पताल की बिल्डिंग में चोरी करने के इरादे से घुसे युवक ने जमकर हंगामा काटा. कई घंटे तक चले हंगामे के बाद युवक ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं युवक के छलांग लगाने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है.

बता दें कि कछौना थाना क्षेत्र के रैसो गांव के रहने वाले सुधीर गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में एक निजी अस्पताल संचालित है और दो किराएदार रहते हैं. एक युवक चोरी के इरादे से बंद पड़े मकान में घुसा था, लेकिन उसकी हरकत की जब जानकारी लोगों को लगी तो युवक ने मकान की दूसरी मंजिल के ऊपर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया. पहले तो उसने मकान के अंदर के कई कांच तोड़ दिए और चारों तरफ से अपने आप को घिरा देखकर उसने दो मंजिला से छलांग लगा दी. पूरे मामले की सूचना समय रहते पुलिस को दे दी गई थी.

बिल्डिंग से छलांग लगाने का वीडियो वायरल

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कछौना थाना क्षेत्र में छत की दूसरी मंजिल से कूदे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. युवक पर मकान में चोरी के इरादे से घुसने का आरोप है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है.

हरदोई के रैसो में निजी अस्पताल की छत पर चढ़े युवक के हंगामे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक द्वारा बिल्डिंग में लगे कांच तोड़े जा रहे हैं. छत पर इधर से उधर कूदने की भी धमकी दी जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. वहीं तमाशबीन तमाशा देख रहे थे. इसी बीच युवक दूसरी मंजिल से छलांग भी लगा देता है. हालांकि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements