Left Banner
Right Banner

UP: 3 बच्चों को कमर में बांधा, नहर में लगा दी छलांग… मायके जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रक्षाबंधन के दिन पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति शराब का आदी था. इस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

बांदा के नारायणी थाना क्षेत्र के रिशोरा गांव में रक्षाबंधन में दिन महिला ने अपनी तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान रीना (35), बेटा हिमांशु (9 साल), बेटा प्रिंस (4) और दो साल छोटे बेटे के रूप में हुई है. रीना रक्षाबंधन के दिन भाई का राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति अखिलेश को यह बात हजम नहीं हुई, जो कि शराब का आदी था.

उनसे पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी बात से गुस्साई महिला ने अपने तीन बेटों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस बीच पत्नी और बच्चों को घर में नहीं पाया, तो पति ने उनकी तलाश शुरू की. इस बीच नहर किनारे महिला की चूड़ियां, चप्पल और बच्चों के कपड़े मिले. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

 

नहर से मिले मां और बच्चों के शव

करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद गोताखोरों ने चारों लोगों का शव नहर में खोज लिया. मृतका के पड़ोसी बताते हैं कि अखिलेश शराब का आदी थी. वह अपनी पत्नी के चरित्र शक करता था. वह उस पर जबरदस्ती उल्टे सीधे आरोप लगाता रहता था. पत्ती किसी बात को भी अहमियत नहीं देता था. वह हमेशा उसके साथ मारपीट करता रहता था. घटना की जानकारी देते हुए बांदा ASP शिवराज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. महिला के शरीर से तीन बच्चे बंधे हुए थे.

Advertisements
Advertisement