Vayam Bharat

16GB तक रैम और 50MP कैमरा, लॉन्च हुआ 12 हजार से भी सस्ता ये धाकड़ फोन!

बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए आईकू ने नया स्मार्टफोन iQoo Z9x 5G को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट बजट 5जी स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

Advertisement

इस iQOO Mobile में सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में दिए पावर बटन में सेंसर दिया गया है. इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. धूल और पानी की छींटो से बचाने के लिए इस फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है.

iQoo Z9x 5G Price in India
इस लेटेस्ट आईकू मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 15,999 रुपये खर्च करने होंगे.

उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 21 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon पर शुरू हो जाएगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदते वक्त SBI या फिर ICICI बैंक कार्ड के जरिए बिल पेमेंट पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

iQoo Z9x 5G Specifications
डिस्प्ले: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी.
सॉफ्टवेयर: इस आईकू फोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 सपोर्ट मिलता है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
कैमरा सेटअप: रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है.
बैटरी क्षमता: 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है.
रैम: फोन में वैसे तो 8 जीबी तक रैम मिलती है, लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisements