सोनभद्र : सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय मातम छा गया, जब स्कूल जाने की तैयारी कर रही एक 16 वर्षीय किशोरी को जहरीले जंतु ने काट लिया.घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब काजल (16), पुत्री अजय, अपने घर के पास कुछ घरेलू काम कर रही थी.
अचानक उसके बाएं पैर के अंगूठे से खून बहने लगा, और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. बिना एक पल गंवाए, घरवाले आनन-फानन में काजल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए.
लेकिन अस्पताल पहुंचते ही परिजनों के होश उड़ गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किशोरी को देखते ही मृत घोषित कर दिया.इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि किशोरी सुबह उठकर स्कूल जाने से पहले अपने रोजमर्रा के काम निपटा रही थी, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई. परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का रुख किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. एक हंसती-खेलती जिंदगी असमय ही काल के गाल में समा गई.