इटावा: इटावा-बरेली हाईवे पर थाना चौबिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम कनक की मौत हो गई. यह हादसा बारालोकपुर गांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब कनक सड़क पार कर रही थी.मिली जानकारी के अनुसार, कनक अपने चाचा के साथ ऑटो से घर जा रही थी. घर के पास वाली गली के सामने पहुंचते ही वह ऑटो से उतरी और सड़क के दूसरी तरफ खड़ी अपनी बड़ी बहन को देखकर उसकी ओर दौड़ पड़ी. तभी बरेली की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कनक गंभीर रूप से घायल हो गई.हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत बच्ची को बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया गया है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है.