उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाने का एक मामला सामने आया है. यहां हरियाणा के जींद की रहने वाली एक युवती SSP के ऑफिस पहुंची. युवती का कहना था की युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की. उसने अपना नाम कमल बताया. उससे प्यार का झूठा नाटक किया और एक साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए.
युवती का आरोप है की आरोपी ने इन फोटोज के माध्यम से उसे ब्लैकमेल भी किया. आरोपी ने फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण भी किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसे मुजफ्फरनगर बुलाया था.
आरोप है की आरोपी कमल ने पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी देकर उससे पैसे भी मांगे थे. पीड़िता ने लगभग एक साल पहले आरोपी कमल के कहने पर अपने घर से 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात चुराए थे. संधावली में आरोपी कमल ने पीड़िता का परिचय अपनी मां, एक भाई और दो भाभीयों से कराया.
आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ बलात्कार किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी. पीड़िता का कहना है की आरोपी ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया. फिर भी उसने पीड़िता के साथ शादी नहीं की, पीड़िता को पता चला कि कमल का असली नाम कामिल है.
वह हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है. उसके बाद भी पीड़िता ने कामिल पर शादी करने का दबाव बनाया. आरोपी कामिल ने कहा कि इस्लाम कबूल कर लो, तब मैं तूझसे शादी करूंगा, जिसका पीड़िता ने विरोध किया, तो कामिल ने उसके साथ मारपीट की और कामिल की मां, भाई और दो भाभीयों ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात हड़प लिये. पीड़िता ने आरोपी कामिल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.