UP: छेड़छाड़ से परेशान 10वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, फिर की खुदकुशी

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस का युवक शिवा उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.

घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी. उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे और भाई भी बाहर था. जब मां और भाई घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था. परिजनों ने मोहल्ले के युवक शिवा पर छेड़छाड़ और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

छेड़छाड़ से परेशान होकर छोड़ा स्कूल

मृतका की मां ने बताया कि आरोपी शिवा स्कूल आते-जाते छात्रा का पीछा करता था और जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था. इससे परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था.

घटना की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस और सीओ दौराला मौके पर पहुंचे. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस तीन टीमों के साथ मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और छात्रा के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला भी मौके पर पहुंचीं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.

Advertisements
Advertisement