UP: सपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई तो जिला अध्यक्ष ने एसएसपी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश । के इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की।

योगी सरकार का पुतला फूँकने पर हुई कार्रवाई

इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा योगी सरकार का पुतला फूँकने का काम किया गया था। सपा ने ऐसा जब किया था जब 14 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के द्वारा पुतला जलाने का काम किया गया था। इस पर सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए थे और उन्होंने योगी सरकार का पुतला जलाया था। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक काफी नाराज हैं।

पुलिस पर सपा जिला अध्यक्ष ने लगाया आरोप

सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू अपने समर्थकों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बताया कि जब बीजेपी के द्वारा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला जलाने का काम किया गया था तब पुलिस के तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारे कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया तो उनके ऊपर कारवाई कर दी गई। यहां पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है। वही इस मामले में एसएसपी ने सपा समर्थकों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जाएगी।

Advertisements
Advertisement