Vayam Bharat

UP: दुकानदार ने फ्री में नहीं दिया चिकन तो बदमाशों ने चलाई गोली, फैली दहशत 

यूपी के संतकबीरनगर जिले में मुख्यालय से कुछ दूरी पर दो युवकों ने चिकन दुकान के दुकानदारों पर गोली चला दी. जिससे दुकानदारों में दहशत फैल गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस और चार खोखे भी बरामद किया है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले के सदर कोतवाली से कुछ दूरी का है. जहां देर-रात दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाकर एक चिकन की दुकान पर सनसनी फैला दी. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले दोनों बिना पैसे दिए ही चिकन ले जाना चाह रहे थे. लेकिन दुकानदार ने चिकन देने से मना कर दिया था. इस पर दोनों की दुकानदार से कहासुनी भी हो गई थी.

वहीं, मंगलवार देर रात दोनों युवक आए और दुकान पर गोली चला दी. जिससे आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए. हालांकि, जब तक आसपास के दुकानदार पहुंचे, तब तक दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो चुके थे. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद किया है.  साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में भी ले लिया है.

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 10:15 बजे कोतवाली खलीलाबाद थाना अंतर्गत मिट मंडी रोड के समीप एक फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दुकानदारों की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवकों का नाम प्रेम प्रकाश सिंह एवं सुधाकर सिंह है. फिलहाल मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisements