सीधी : रामपुर नैकिन तहसील के चोभरा दिग्विजय गांव में एक युवक की तालाब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान मझिगवां निवासी राजकुमार कोल (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल आया हुआ था. पहले यह हादसा तालाब में डूबने का माना जा रहा था, लेकिन अब मामला संभावित हत्या की ओर मुड़ गया है.मृतक के पिता शिवशंकर कोल को करीब 6:30 बजे एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि उनका दामाद तालाब में डूब गया है. वे तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां गांव वालों की भीड़ लगी थी.लेकिन इस रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश तब हुआ जब मृतक के साले के बेटे राहुल ने पुलिस को एक सनसनीखेज बयान दिया.
राहुल ने बताया कि “मेरे फूफा राजकुमार तालाब किनारे चार लोगों के साथ पार्टी कर रहे थे वरुण, गब्बर, संजय और लालू. तभी वरुण ने उन्हें अचानक धक्का दे दिया.फूफा तैर नहीं पा रहे थे और देखते ही देखते पानी में समा गए. बाकी सभी लोग मौके से भाग गए. मैंने गांव वालों को तुरंत सूचना दी.”राहुल के इस बयान के बाद मामला और अधिक गंभीर हो गया है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी मौके पर पहुंचे और सीधी रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को बुलाया गया. टीम ने रात 10 बजे तक शव की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच सभी एंगल से भी की जा रही है. संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता शव को धूम निकालने की है इसीलिए शव को ढूंढ निकालने का प्रयास किया जा रहा है.