मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ईद वाले दिन एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना के बाद से पीड़िता डरी सहमी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ युवकों ने उसे जबरन जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. युवती की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
जंगल में ले जाकर युवती से गैंगरेप
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ ईद मिलने आए थे. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
मेरठ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी