कटनी में सत्य काम फाउंडेशन के खिलाफ हंगामा, वेतन और पैसे हड़पने का गंभीर आरोप

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी जिले एसपी कार्यालय के सामने समूह लोन देने वाली कंपनी सत्य काम फाउंडेशन के कर्मियों ने धरना दे दिया, सत्य काम फाउंडेशन का कार्यालय जो एन के जे थाना क्षेत्र स्थित है धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि, वे लोग सभी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले के लोग है, सत्य काम फाउंडेश के अधिकारियों ने उन्हें नौकरी का प्रलोभन दे उनसे सुरक्षा निधि के नाम से करोड़ों रुपए ले लिए है.

कुछ माह काम करने बाद जब उनका वेतन भी नहीं दिया गया तो वे सभी कंपनी के अधिकारियों से अपना पैसा मंगा तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया जिसके चलते वे लोग आज एसपी कार्यालय पहुंच कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने पहुंचे है.

सत्य काम फाउंडेशन कंपनी के कर्मचारियों ने बताया वेंकॉग मध्यप्रदेश के अलग अलग जिले के लोग है इस कंपनी की मेन ब्रांच बिहार में है और कटनी जिले निवासी के दो अधिकारी अखिलेश कुमार केवट और अजय कुमार है जो जिले के ही निवासी है और उन्होंने ने इस कंपनी का कार्यालय एन के जे थाना क्षेत्र पाठक कॉलोनी में बनाया था और उन्होंने कंपनी में नौकरी देने के लिए विज्ञापन निकाला था और जब वह नौकरी के लिए इस कंपनी के अधिकारियों के पास पहुंचे थे.

उन्होंने पहले उनसे सुरक्षा निधि के नाम से अलग अलग पोस्ट के आधार पर 50 से 75 हजार रुपए ले लिए इस कंपनी में मध्यप्रदेश में हजारों लोग ने काम किया है लेकिन उनकी आज दिनांक तक उनका वेतन नहीं दिया गया और जब भी इससे अपनी सुरक्षा निधि मांगी जाती है तो वे लोग साफ माना कर रहे है.

जिसकी रिपोर्ट लिखने एन के जे थाने में पहुंचे थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिससे आकृषित 60 से 70 कर्मचारी एसपी कार्यालय पहुंच कंपनी के अधिकारी और इसके संचालक के खिलाफ fir दर्ज कराने पहुंचे है और जब तक fir नहीं होती है तब तक वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे.

वहीं एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि, इन सभी कर्मचारियों की शिकायत ले पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और इस मामले में जो दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements