लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग है उनके नाम हैं-बारासात, बशीरहाट, डॉयमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर. मतदान के बीच हर बार की तरह हंगामे की खबरें आ रही हैं.
सुबह ही खबर आई कि बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली (129) इलाके में बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया. BJPने आरोप लगाया है कि भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंक दिया है. पोलिंग एजेंट से मारपीट की जा रही है. आगजनी की भी खबरें हैं. घटना पर बंगाल चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. घटना में शामिल सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. चुनाव आयोग के वोटर-टर्नआउट ऐप के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 12.63 प्रतिशत मतदान हुआ.
चुनाव आयोग ने घटना पर लिया संज्ञान
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने तुरंत इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के चल रही है. सेक्टर अधिकारी को ताजा ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.
टीएमसी समर्थकों की वजह से हुआ हंगामा
चुनाव आयोग की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी गई है कि आज सुबह 6.40 बजे बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास, 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में सेक्टर ऑफिसर के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया. 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपैट मशीनें एक के अंदर तालाब में फेंक दी गई.