बलिया : यूपी के बलिया में योगी सरकार की बेलगाम पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है जहां कुछ युवकों को धक्का देते हुए पुलिस खदेड़ रही है. वायरल वीडियो में पुलिस और युवकों के बीच जमकर तूं-तूं-मैं-मैं हो रहा है. वीडियो में युवकों को धक्का देते हुए बलिया शहर कोतवाली के कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह है. इस दौरान कोतवाल द्वारा युवकों को फ़टकार लगाते हुए ये कहते सुना जा सकता है कि धक्का दूंगा, नही तो घसीट कर ले चलूंगा जिसके बाद युवकों में आक्रोश व्याप्त है और सभी युवक कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए है.
बारिश के बीच जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे ये युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है. पुलिस और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुए नोकझोंक और कोतवाल द्वारा किये गए बदसलूकी के वायरल वीडियो के बाबत धरने पर बैठे ऋषभ सिंह से पूछा गया तो उनके द्वारा न केवल कोतवाल पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया बल्कि डीएम मंगला प्रसाद सिंह पर भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है.ABVP के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे ऋषभ सिंह ने बताया कि निजी विद्यालयों में मनमाने शुल्क वृद्धि और शिक्षा के व्यापारीकरण समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के 5 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिलने और अपनी बात रखने आया था जिसके लिए पूर्व से अनुमति ली गयी थी. बताया 10:30 बजे जिला अधिकारी से मिलने का समय मिला था लेकिन लगभग 1 घण्टे तक इन्तेजार करना पड़ा आरोप लगाया कि जब डीएम से मिलने पहुंचे तो डीएम के द्वारा बिना हमारी बात सुने बदसलूकी की गई, यहां नेतागिरी मत करो कहते हुए बाहर निकाल दिया गया. जब हमने आवाज उठाई तो शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर आये और हम विद्यार्थी परिषद के सदस्यों से बदसलूकी किया, धक्का देते हुए परिसर से बाहर करने लगे जब इसका विरोध किया तो घसीट कर ले जाने की धमकी दिया गया.
इस पूरे मामले में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. वही डीएम और शहर कोतवाल के खिलाफ धरने पर बैठ गए है. ऋषभ ने कहा इस तरह की तानाशाही बर्दास्त योग्य नही है. विद्यार्थ परिषद ने डीएम और कोतवाल को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए अपना प्रदर्शन धरने के रूप में प्रशासन के खिलाफ जारी रखते हुए कहा जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगते हमारा विरोध जारी रहेगा इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बारिश में भींगते हुए डीएम ऑफिस के सामने हनुमान चालीसा पढा. हालांकि मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास करते नज़र आये.
कलेक्ट्रेट में हंगामा: DM और कोतवाल पर अभद्र व्यवहार का आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया धरना, वायरल वीडियो में कोतवाल की धमकी

Advertisement
Advertisements