Vayam Bharat

जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली कार्यक्रम के दौरान हंगामा, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली प्रोग्राम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद बवाल शुरू हो गया.  यह बवाल कैंपस के अंदर गेट नंबर-7 पर हुआ. छात्रों में झड़प और दोनों ओर से नारेबाजी की भी खबर है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल मामला शांत है.

Advertisement

दरअसल, जामिया यूनिवर्सिटी में हर साल दिवाली का प्रोग्राम होता है. ABVP और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट करते हैं प्रोग्राम.

फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगे नारे

आरोप है कि हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. कुछ छात्रों के बीच झड़प की भी खबर सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ अन्य छात्रों की मदद से मामले को शांत कराया और लोगों को दूर किया. कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. जानकारी के अनुसार, भारी संख्या में पुलिस बल को कैंपस में तैनात किया गया है. छात्रों से भी शांति बरतने की अपील की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में भी छात्रों को नारेबाजी करते देखा जा सकता है. इस दौरान एक किनारे कार्यक्रम के तहत कुछ दीए भी दिख रहे हैं. नारेबाजी के बीच कुछ लोगों को छात्रों को शांत कराते देखा जा सकता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अभी शांत है और स्थिति पर नियंत्रण कर रहे हैं.

Advertisements