Left Banner
Right Banner

राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस सांसद ने बताया राष्ट्र नायक…

राज्यसभा में आज फिर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का मुद्दा उठा. राणा सांगा पर दिए गए उनके बयान पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में भी इसको लेकर आज खूब हंगामा हुआ. रामजीलाल ने राणा सांगा पर विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था और कहा था कि राणा सांगा के निमंत्रण पर ही बाबर हिंदुस्तान आया था.

सांसद की सुरक्षा बड़ा मसला- खरगे

राणा सांगा विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहता. बीजेपी को इतिहास की सही जानकारी नहीं है. हम राणा सांगा जैसे देश के लिए लड़ने वाले हर महापुरुष का सम्मान करते हैं. सांसद की सुरक्षा बड़ा मसला है. तोड़फोड़ करना कहां की कानून व्यवस्था है? किसी का घर जलाओ. बुलडोजर चलाओ, किसी के बच्चों को मारो…आप किसी का घर कैसे तोड़ सकते हैं. हमला कैसे कर सकते हैं? संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. सांसद के घर हमला ठीक नहीं. घरों पर हमला और तोड़ फोड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राणा सांगा का मुद्दा जाति-धर्म का विषय नहीं- रिजिजू

राज्यसभा में खरगे के बयान पर किरेन रिजिजू ने कहा कि हम हिंसा का कभी समर्थन नहीं करते. विपक्ष ने राणा सांगा विवाद को जाति से जोड़ा. राणा सांगा का मुद्दा जाति, धर्म का विषय नहीं है. रिजिजू ने कहा कि हिंसा को कोई भी जस्टीफाई नहीं कर सकता. देश नियम-कानून से चलता है. मगर इस मुद्दे को बार बार दलित से जोड़ा जा रहा है. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सांसद की सुरक्षा का ख्याल भी जरुरी है. इतिहास पर टिप्पणी करना गलत है.

राणा सांगा देश के हीरो हैं- प्रमोद तिवारी

वहीं, इस विवाद को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम राणा सांगा का सम्मान करते हैं. राणा सांगा देश के हीरो हैं. उधर, बीजेपी के राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर वो समझ लेते कि जो उन्होंने कहा है वो गलत है तो बात अलग होती. इन्होंने राणा सांगा को अपमानित किया है. इस विवाद को दलित से जोड़कर देखा जा रहा है. यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है.

 

Advertisements
Advertisement