Vayam Bharat

छिंदवाड़ा में मूर्ति तोड़ने पर बवाल, जुन्नारदेव बंद,

छिंदवाड़ा – जिले के जुन्नारदेव में मूर्ति खंडित करने से लोग गुस्से में उबल पड़े शहर को बंद कर दिया जमकर हंगामा हुआ जुन्नारदेव में सोमवार सुबह तनाव व्याप्त हो गया दरअसल गणेश मूर्ति तोड़ने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो वे घरों से निकल कर सड़कों पर पहुंच गए.

Advertisement

देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की इस दौरान पूरे शहर को बंद करने के लिए भीड़ निकल पड़ी गुस्साए लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

गणेश प्रतिमा को खंडित करने से लोग भड़के

मामले के अनुसार रविवार रात को जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 8 में एक मंदिर की गणेश प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया सोमवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जुन्नारदेव शहर को बंद कराया गया.

इसी दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया. पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

मूर्ति तोड़ने के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में लोगों का गुस्सा भड़का पूरे जिले का पुलिस बल मौके पर तैनात गणेश मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन अड़े रहे पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने पूरे जिले से करीब 1 हजार पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया.

एसपी मनीष खत्री ने इस मामले में बताया “दो युवकों द्वारा गणेश मूर्ति को खंडित किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Advertisements