ओडिशा के ब्रह्मपुर जिले में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों को हॉस्टल से रेस्टिकेट कर दिया गया. आरोप है कि ये सभी छात्र कॉलेज परिसर में बीफ पका रहे थे, जबकी, परिसर में बीफ पकाने की मनाही है. पूरा मामला, परला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज का है. यहां के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करते हुए छात्रों को रेस्टिकेट कर दिया है.
इस आदेश में कॉलेज प्रशासन ने बताया कि हॉस्टल के सात छात्रों को रिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया है. इन सातों छात्रों में से एक छात्र पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
परिसर में बीफ पकाने पर पाबंदी
अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के पेरेंट्स को भी पूरे मामले के बारे में जानकारी दे दी है. अधिकारियों के अनुसार, रेस्टिकेट छात्रों ने बुधवार को कॉलेज हॉस्टल के अपने कमरे में बीफ पकाया, जो संस्थान के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि कॉलेज के रुल्स के हिसाब से परिसर में बीफ पकाने पर पाबंदी है. उन्होंने कहा, कि कॉलेज के छात्रों की इस हरकत की खबर हमें मिली जिसके बाद मामले की जांच की गई और दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बजरंग दल-विहिप ने किया विरोध
वहीं दूसरी तरफ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास में बीफ पकाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्थिति के मद्देनजर कॉलेज परिसर और हॉस्टल के पास पुलिस कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है. फिलहाल सभी सातों छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया गया है और उनके पेरेंट्स को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है.