सहारनपुर के चिलकाना में गोवंश काटने को लेकर हंगामा, मार्ग पर लगाया जाम

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव चौरी मंडी में गोवंश कटान को लेकर हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने शाहजहांपुर-चिलकाना मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने गोवंश के अवशेष सड़क पर रख, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

घटना की जानकारी मिलते ही, चिलकाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे साथ ही उन्होंने सड़क पर  हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों का आरोप है कि, पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही. जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

Advertisements
Advertisement