Left Banner
Right Banner

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप…बोले – स्टाफ इलाज की बजाए मोबाइल में रहा व्यस्त

कोटा: के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि आईसीयू स्टाफ ने गंभीर हालत में भी ध्यान नहीं दिया और मोबाइल फोन में व्यस्त रहे. परिजन आईसीयू स्टाफ पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी.

सांस की तकलीफ पर भर्ती, सुबह मिली मौत की खबर
डीसीएम सूरसागर निवासी करन बघेल (22) को सांस लेने में तकलीफ के चलते सोमवार दोपहर 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाम को स्थिति बिगड़ने पर उसे श्वास रोग विभाग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. परिजनों के मुताबिक, देर रात तबीयत बार-बार बिगड़ने की जानकारी देने के बावजूद स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया और रात 11 बजे उन्हें आईसीयू से बाहर कर दिया.

“तड़के मौत हो गई, सुबह बताया”
चचेरे भाई पवन का आरोप है कि करन की मौत तड़के 4-5 बजे के बीच हो गई थी, लेकिन स्टाफ ने आज सुबह 6 बजे चेक करने के बाद 7 बजे मौत की पुष्टि की. आईसीयू के बाहर तैनात गार्ड पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया गया.

अधीक्षक बोले- लिखित शिकायत पर होगी जांच
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि मरीज को भर्ती करने और आईसीयू में शिफ्ट करने की पूरी जानकारी परिजनों को दी गई थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो जांच करवाई जाएगी.

Advertisements
Advertisement