चंदौली : डीडीयू मंडल स्थित लोको हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए जाने के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और तीमारदारों की समस्याएं सुनीं.
लोको हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही से परेशान मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया.उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज में गंभीरता नहीं दिखा रहा है, जिससे कई मरीजों की स्थिति बिगड़ रही है.
निरीक्षण के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल की अव्यवस्था और लापरवाही पर नाराजगी जताई.उन्होंने कहा, यदि लोको हॉस्पिटल के CMS (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) अपनी कार्यशैली नहीं सुधारते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.सांसद ने CMS को सुधार के लिए एक अंतिम मौका देते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए.
सांसद ने कहा कि लोको हॉस्पिटल जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र में इस प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है.मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए और अस्पताल प्रबंधन को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में सुधार के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
धरने पर बैठे तीमारदारों ने सवाल उठाया कि अस्पताल में दवाओं की कमी है, डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं होते, और जांच के लिए मरीजों को अन्यत्र भेजा जा रहा है.सांसद ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
सांसद के हस्तक्षेप से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा.सांसद ने स्पष्ट किया कि जनता के स्वास्थ्य और सुविधाओं से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अब यह देखना होगा कि लोको हॉस्पिटल प्रशासन इन निर्देशों को कितनी गंभीरता से लेता है और अपनी कार्यप्रणाली में क्या बदलाव करता है.जनता को सांसद वीरेंद्र सिंह के सख्त रवैये से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है.