मैहर: लटागांव में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गुरुवार शाम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता परिवार ने दुर्गा प्रतिमा स्थापना के संबंध में तहसील से स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त किया था. आरोप है कि इसके बावजूद, दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन गड्डा खोदकर पंडाल बनाना शुरू कर दिया.
बिजली काटकर की प्रतिमा स्थापित
शिकायतकर्ता पक्ष का यह भी आरोप है कि 17 सितंबर की रात बिजली की तार काटकर प्रतिमा स्थापित की गई थी. अगले दिन सुबह जब शिकायतकर्ता परिवार ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई. यह कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई.
मारपीट में ये हुए घायल
पीड़ित पक्ष ने राजेश पटेल, राजा पटेल, कुसुम पटेल, सुनीता पटेल और मुकेश पटेल पर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे और हाथ-मुक्कों से हमला करने का आरोप लगाया है. इस हमले में शिकायतकर्ता स्वयं, उनके बेटे रोहित पटेल, जेठानी सुख्खी बाई पटेल और देवरानी सुनीता पटेल घायल हो गए.
सुख्खी बाई पटेल को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उन्हें शासकीय अस्पताल मैहर में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.