मध्य प्रदेश : नवरात्रि से पहले जबलपुर में गरबा प्रैक्टिस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.कटंगा स्थित सामुदायिक भवन में रविवार देर शाम गरबा-डांडिया और बॉलीवुड नाइट की तैयारियां चल रही थीं.इस दौरान हिंदू धर्म सेना के सदस्य पहुंचे और प्रैक्टिस रुकवा दी.संगठन का आरोप है कि यह आयोजन एक गैर हिंदू व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा था, जो धार्मिक परंपराओं के खिलाफ है.
साथ ही इस कार्यक्रम की शासन से कोई अनुमति भी नहीं ली गई। 27 और 28 सितम्बर को होने वाले गरबा-डांडिया और बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम की प्रैक्टिस में दर्जनों युवक-युवतियां शामिल थे। इसी बीच हिंदू धर्म सेना के सदस्य पहुंचे और प्रैक्टिस रोकते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.
हिंदू धर्म सेना का आरोप है कि आयोजन को एक गैर हिंदू व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा था, जो धार्मिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ है.उनका कहना है कि गरबा, नवरात्र और डांडिया हिंदू संस्कृति और धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन है, जिसे व्यावसायिक और मनोरंजन के नाम पर गैर हिंदुओं द्वारा करवाना स्वीकार्य नहीं है.संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि इस आयोजन की कोई शासन से अनुमति (परमिशन) नहीं ली गई है और बिना अनुमति सामुदायिक भवन में गरबा प्रैक्टिस चल रही है.
हिंदू धर्म सेना ने कार्यक्रम आयोजकों को चेतावनी दी है कि यदि गरबा-डांडिया और बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया तो कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा.महामंत्री अभिलाषा सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजन को व्यावसायिक रूप देना और बिना अनुमति चलाना गलत है.उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिंदू धर्म सेना ऐसे आयोजनों को रुकवाएगी। वहीं गरबा आयोजक रोहित एंथोनी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ सांस्कृतिक और मनोरंजन के उद्देश्य से किया जा रहा है.इसमें किसी धर्म विशेष को आहत करने की कोई मंशा नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरबा और डांडिया सभी समुदायों को जोड़ने वाले उत्सव हैं और किसी भी प्रकार का विवाद खड़ा करना उचित नहीं है.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की.पुलिस ने आयोजकों से आयोजन संबंधी अनुमति पत्र प्रस्तुत करने को कहा है.साथ ही चेतावनी दी कि बिना अनुमति के कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा.